Saturday, November 6, 2021
Homeसेहतअब एक गोली से खत्म होगा कोरोना, ब्रिटेन में मर्क की गोली...

अब एक गोली से खत्म होगा कोरोना, ब्रिटेन में मर्क की गोली को मिली इस्तेमाल की मंजूरी


ब्रिटेन ने कोविड-19 के सफल इलाज में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के सशर्त उपयोग को मंजूरी दी है। इस दवा को औषधि निर्माता कंपनी ‘मर्क’ ने विकसित किया है।

नई दिल्ली। दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है। इस दौरान कोरोना को खत्म करने के लिए तमाम दवाएं और वैक्सीन के निर्माण का काम भी चल रहा है। अब ब्रिटेन ने कोविड-19 के सफल इलाज में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के सशर्त उपयोग को मंजूरी दी है। बता दें कि बिट्रेन अभी एकमात्र देश है, जिसने इस गोली से उपचार को उपयुक्त माना है।

मर्क ने विकसित की है दवा
बता दें कि अभी 18 साल और इससे अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित ऐसे लोगों को इस गोली के उपयोग करने की मंजूरी दी गई है, जिनमें कम से कम एक ऐसा कोई कारक नजर आ रहा है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। फिलहाल अब यह स्पष्ट नहीं है कि यह गोली कितनी जल्द उपलब्ध होगी। औषधि निर्माता कंपनी ‘मर्क’ ने इस दवा को विकसित किया है।

जानकारी के मुताबिक इस दवा का नाम ‘मोल्नुपिराविर’ है। ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, उन्हें यह गोली दिन में दो बार लेनी पड़ेगी। यह एंटीवायरल गोली कोरोना के लक्षणों को कम कर देती है और तेजी से स्वस्थ होने में मदद करती है। माना जा रहा है कि कोरोना से बिगड़ते हालातों और अस्पतालों पर बोझ कम करने के लिए विकासशील देशों में संक्रमण पर अंकुश लगाने में यह मददगार हो सकती है।

यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक में जवानों की भूमिका हर नागरिक का गर्व

गौरतलब है कि बिट्रेन से मंजूरी मिलने के बाद अब अमेरिका, यूरोप और कुछ अन्य देशों में संबंधित नियामक इस दवा की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पिछले महीने कहा था कि वह इस गोली की सुरक्षा और असर के बारे में पता करने के लिए नवंबर के आखिर में एक पैनल की बैठक बुलाएगा। उम्मीद है कि इसी महीने अमेरिका सहित कुछ और देश इस दवा को इस्तेमाल की मंजूरी दे सकते हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

Eyesight growth Tips: आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले ये हैं 4 उपाय, जानिए जबरदस्त फायदे

Matcha Tea For Weight Loss: वजन घटाने के लिए पिएं माचा चाय, जाने क्यों है फायदेमंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular