कंपनी ने पिछले साल फ्रांस, जर्मनी, जापान, UK और US में सबसे पहले Nest और स्मार्ट होम स्पीकर पर Apple Music के लिए सपोर्ट शुरू किया था। सोमवार को Google ने एक प्रेस रिलीज के जरिए घोषणा की कि वह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया के साथ ही इंडिया में Nest स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले पर Apple Music का सपोर्ट देने जा रहा है। इस घोषणा के बाद 10 देशों में गूगल की इन डिवाइसेज पर Apple Music का सपोर्ट आ गया है।
Google के मुताबिक, Google Nest Audio, Nest mini, Nest Hub और Nest Hub Max जैसी डिवाइसेज में ऐपल म्यूजिक को सुना जा सकेगा। यूजर्स- गाने, एल्बम या प्लेलिस्ट सर्च करने और प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए वॉइस कंट्रोल का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। Google के अनुसार, एक्टिविटी और मूड के हिसाब से ट्रैक बजाने के लिए यूजर्स Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Nest स्मार्ट डिवाइस पर Apple Music की स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए यूजर्स को Google होम ऐप खोलना होगा। इसके बाद अपने Apple Music अकाउंट को Google होम ऐप से लिंक करना होगा। इसके बाद Google Assistant की मदद से म्यूजिक प्ले किया जा सकता है।