Tuesday, December 14, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअब आपको वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए नहीं जाना पड़ेगा RTO, डीलर...

अब आपको वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए नहीं जाना पड़ेगा RTO, डीलर ही तुरंत दे देंगे प्रिंटेड RC


नई दिल्ली. दिल्ली में अब नए वाहनों (New Vehicles) के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) के आदेशानुसार अब वाहन खरीदने के तुरंत बाद डीलर आरसी प्रिंट (Printed RC) करके ग्राहकों को सौंप देंगे. इससे लोगों को काफी रहत मिलेगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को आरसी प्रिंटिंग की इस सुविधा का निरीक्षण किया और एक ग्राहक को नई आरसी सौंपी.

बता दें कि दिल्ली परिवहन विभाग ने इसी वर्ष मार्च में (साउथ जोन में) नए वाहनों के पंजीकरण के लिए डीलरों द्वारा आरसी की छपाई के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. इस तरह से प्रिंटेड पहली आरसी 17 मार्च 2021 को जारी की गई थी और इसके बाद सितंबर 2021 तक इस सेवा को पूरी दिल्ली में विस्तारित कर दिया गया था.

वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्रों के लिए नए क्यूआर कोड-आधारित स्मार्ट कार्ड में मालिक का नाम सामने की तरफ छपा होता है, जबकि माइक्रोचिप और क्यूआर कोड कार्ड के पीछे एम्बेड किया रहता है. क्यूआर आधारित स्मार्ट कार्ड वाहन पंजीकरण से सम्बंधित सभी जानकारी को वेब आधारित डेटाबेस- सारथी और वाहन के साथ जोड़ने और एकीकृत करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें – Royal Enfield Interceptor 650 और बीएसए गोल्ड स्टार 650 में से किसमें हैं बेहतर फीचर्स?

क्यूआर कोड स्मार्ट कार्ड को देश भर में लागू किया जा रहा है. क्यूआर कोड रीडर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, जिससे कार्ड में स्टोर्ड जानकारी को आसानी से रीड किया जा सकता है. ये नए कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड या पीवीसी, या पॉली कार्बोनेट से बने होंगे जिनसे इनका टिकाऊपन सुनिश्चित किया जा सकेगा. क्यूआर कोड स्मार्ट कार्ड में सुरक्षा फीचर के रूप में भी कार्य करता है.

दिल्ली में 263 डीलर हैं जो अपने डीलर प्वाइंट पर आरसी की छपाई की सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

RC के लिए अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं
बता दें कि दिल्ली में 263 डीलर हैं जो अपने डीलर प्वाइंट पर आरसी की छपाई की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद से परिवहन विभाग पहले ही स्व-पंजीकरण डीलरों के माध्यम से 1,44,395 आरसी जारी कर चुका है. दिल्ली में हर साल करीब 6 लाख नए वाहन पंजीकृत होते हैं और आरसी प्रिंटिंग की इस नई वयवस्था से खरीदारों को अब अपनी आरसी प्राप्त करने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा या उन्हें आरटीओ के पास नहीं जाना होगा. यह सेवा जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आधिकारिक तौर पर जनता को समर्पित की जाएगी.

ये भी पढ़ें – अगर Traffic Police ने काट दिया है आपका गलत चालान तो कैसे पाया जा सकता है इससे छुटकारा?

दिल्ली में सार्वजनिक सेवा कितना सरल?
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘दिल्ली में हमने सार्वजनिक सेवा को जितना सरल बनाया है वैसा अभी तक किसी अन्य राज्य में नहीं है. यह वास्तव में फेसलेस सेवाओं का एक विस्तार है जिसे हमने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था, जिसका पहले ही लाखों दिल्लीवासी लाभ उठा चुके हैं और अन्य राज्यों में इसे दोहराया जा रहा है. दिल्लीवासियों को पहले डीलर पॉइंट और आरटीओ दोनों पर अपने वाहनों को समय पर पंजीकृत कराने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब एक खरीदार को वाहन के साथ-साथ अपनी आरसी भी मिल जाएगी.’

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाउस टैक्‍स नहीं जमा करने वाले बकाएदारों की प्रॉपर्टी होंगी अब सील, 15 दिसंबर से चलेगा विशेष अभियान

गहलोत ने आगे कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास सख्त नियामक प्रावधान हैं कि किसी भी उपभोक्ता को इन आरसी की छपाई के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क न लगाया जाए. पहले जहां आरसी के लिए महीनो इंतज़ार करना पड़ता था वहीं अब वाहन खरीदते समय ही मौके पर आरसी मिल जाएगा.’

Tags: Auto News, Delhi news, Delhi transport department, RC, RTO





Source link

  • Tags
  • 31 जनवरी 2022
  • Arvind Kejriwal
  • delhi rc news
  • delhi traffic police
  • Delhi Transport Department
  • Delhiites
  • DL
  • dl news
  • Driving Licence
  • faceless services
  • Kailash Gahlot
  • learners licence
  • motor vehicles act
  • printed rc
  • RC NEWS
  • Registration certificate
  • Transport Department
  • अरविंद केजरीवाल
  • आरटीओ
  • आरसी
  • घर बैठे डीएल
  • डीएल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस रद्द वालों के लिए खुशखबरी
  • दिल्ली
  • प्रिंटेड आरसी
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
  • लर्निंग लाइसेंस की समय सीमा बढ़ी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular