Google Fit New Feature: अगर आप आईफोन (iPhone) यूजर हैं और फिटनेस (Fitness) पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत खास है. अब आप अपनी हार्ट रेट (Heart Rate) व सांसों को बिना किसी फिटबैंड (Fitband) के फोन (Phone) के कैमरे (Camera) से भी ट्रैक कर सकेंगे. दरअसल गूगल फिट (Google Fit) ने आईओएस (iOS) के लिए इस खास फीचर (Feature) को डिवेलप किया है. सबसे खास बात ये है कि यह तब भी काम करेगा, जब आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं कैसे काम करेगा ये सिस्टम.
मापेगा हार्ट रेट
इस फीचर के तहत फिटनेस ऐप यूजर्स की हार्ट रेट को तब मापेगा जब वे रियर कैमरा लैंस पर हल्का सा दबाव डालेंगे. वहीं आईफोन (iPhone) के फ्रंट कैमरा (Front Camera) से आप बीट्स प्रति मिनट (BPM) को भी ट्रैक कर सकते हैं. बता दें कि गूगल फिट (Google Fit) ने हार्ट और रेस्पिरेटरी रेट ट्रैकिंग फीचर को सबसे पहले अपने ही फोन गूगल पिक्सल (Google Pixel) के लिए फरवरी 2021 में लॉन्च किया था.
इस तरह करेगा काम
- रिपोर्ट के मुताबिक, जब आप फोन के रियर कैमरा (Rear Camera) सेंसर पर उंगली रखकर हल्का दबाव डालते हैं तो यह फीचर काम करने लगता है.
- इसके बाद गूगल ब्लड फ्लो (Blood Flow) का अनुमान लगाने के लिए आपकी उंगलियों के रंग में माइक्र चेंजेज को ट्रैक करते हुए दिल की धड़कन (Heart Beat) मापता है.
- इसके तहत हार्ट रेट मापने में करीब 30 सेकेंड लगती हैं और बीट्स प्रति मिनट (BPM) के साथ आपको एक ग्राफ का प्रिव्यू भी मिलता है.
- खास बात ये है कि इस डेटा को आप चाहें तो गूगल फिट पर स्टोर बी कर सकते हैं.
फ्रंट कैमरा ऐसे करेगा काम
- आप आईफोन के फ्रंट कैमरे (Front Camera) से रेस्पिरेटरी रेट को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप (App) के डिस्प्ले (Display) में अपने सिर और धड़ को सही से दिखाना होगा. ऐसे में आपको अपने फोन को फ्रंट कैमरा ऑन करते हुए स्थिर रखना होगा.
- फोन को 30 सेकेंड तक स्थिर रखें, इसके बाद ऐप आपको रेस्पिरेटरी रेट बताने लगेगा.
इन डिवाइस में सुविधा
रिपार्ट में बताया गया है कि फिलहाल ये सुविधा आईफोन (iPhone) के अलावा आईपैड प्रो (iPad Pro) पर भी मिलेगी. आपको फोन में गूगल फिट का ऐप रखना होगा.