अप्रैल में अभी 6 स्मार्टफोन और लॉन्च हो सकते हैं. इनमें शियोमी, वनप्लस समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं. इनमें बजट स्मार्टफोन और प्रीमियम स्मार्टफोन भी शामिल हैं.
Xiaomi 12 Pro: यह स्मार्टफोन 27 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपडेगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलने वाला है. इसकी कीमत 65000 रुपये के करीब हो सकती है.
Oneplus nord CE2 Lite: वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट में वहीं कैमरा सेटअप मिल सकता है जोकि वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में दिया गया है. इसके अलावा यह एक 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन होगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं इसकी बैटरी 33 वाट सुवर वोक फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आएगी. इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसकी कीमत 20000 रुपये के करीब हो सकती है.
Realme Narzo 50A Prime: यह स्मार्टफोन 30 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
Redmi 10A: कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा राह है कि इसे 20 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम हो सकती है. इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है.
Oneplus 9R: प्रीमियम स्मार्टफोन Oneplus 10R 5G की बात करते हैं. इसमें कंपनी अब तक का सबसे पावरफुल चार्जर लेकर आ रही है. इसमें 150 वाट का चार्जर मिलने वाला है. वहीं इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर मिलने वाला है. इसके अलावा इसके बारे में कंपनी ने और कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है.
iQOO Z6 Pro: इस स्मार्टफोन को 27 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 20000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778 5G प्रोसेसर मिल सकता है. फोन को चार्ज करने के लिए इसमें 66 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल की बैटरी में आग लगने के 5 कॉमन कारण
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चैट्स को कैसे करें आर्काइव, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस