Surya Grahan 2022,Solar Eclipse 2022 : वर्ष 2022 में लगने वाला पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण’ के रुप में लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. ये सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण माना जा रहा है. पहला सूर्य ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है.
राशिफल (Horoscope)
सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया के साथ राशियों पर भी पड़ता है. इन राशियों के लिए अप्रैल माह में लगने वाला सूर्य ग्रहण विशेष माना जा रहा है. आइए जानते हैं इन राशियों का राशिफल
मेष राशि (Aries)- अप्रैल माह में लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान आपको अपने स्वभाव पर विशेष ध्यान देना होगा. क्रोध और अहंकार से बचना होगा. अधिक क्रोध आपके लिए ठीक नहीं है, हानि उठानी पड़ सकती है. मन को शांत रखने का प्रयास करें. धार्मिक कार्यों में रूचि लें. जीवन साथी का ध्यान रखें. नकारात्मक विचारों से दूर रहने की कोशिश करें. हनुमान जी की पूजा आपके लिए लाभकारी साबित होगी.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों को सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसका कारण है कि इस बार का सूर्य ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है. वर्तमान समय में राहु का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. राहु को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. इस दौरान अचानक लाभ और हानि का योग बन सकता है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. जल्दबाजी की स्थिति से बचें. महत्चपूर्ण कार्यों में सोच समझ कर ही निर्णय लें.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को इस दौरान सावधान रहना होगा. सेहत के मामले में विशेष ध्यान देना होगा. कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें. अनदेखा न करें. लक्ष्य को पाने में दिक्कत आ सकती है. कर्ज की स्थिति बन सकती है. धन की कमी से महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकता है. लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप की स्थिति भी बन सकती है. पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो चाणक्य की इस बात को गांठ बांध लें
Name Astrology : कम उम्र में ही हासिल कर लेते हैं बड़ा मुकाम, घर-परिवार का नाम करते हैं रोशन