Sunday, January 30, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअपने स्मार्टफोन में ये काम करने से कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं...

अपने स्मार्टफोन में ये काम करने से कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं कर पाएगी आपका गूगल अकाउंट एक्सेस


Google Account Safety Tips: हमारे डिवाइस 100 फीसदी साइबर अटैक प्रूफ नहीं हो सकते हैं, कुछ जरूरी सावधानियां हैं जो हम अपनी ऑनलाइन प्रेजन्स को हैकर्स की नजर से बचाने के लिए ले सकते हैं. यह हमारे Google अकाउंट से जुड़े थर्ड पार्टी एप्लिकेशन की पहुंच को कम करके किया जा सकता है. इंटरनेट पर लोगों के एक बड़े ग्रुप के पास एक Google अकाउंट है जिसका उपयोग वे ऑनलाइन शॉपिंग, गेमिंग, म्यूजिक और अन्य चीजों के लिए करते हैं.

आपके Google अकाउंट तक किस थर्ड पार्टी ऐप की पहुंच है, इस पर नजर रखने से आपको थोड़ी प्राइवेसी मिलती है जो आपके Google अकाउंट को हैकर्स की नजरों से छिपाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकती है. आपके Google अकाउंट का जितने कम थर्ड पार्टी एप्लिकेशन को एक्सेस होगा, हैकर्स द्वारा अटैक किए जाने की संभावना उतनी ही कम होगी. आप दो तरीकों से अपने Google खाते में थर्ड पार्टी ऐप एक्सेस की जांच कर सकते हैं और उसे हटा भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Smart Glass: कैमरा, माइक और स्पीकर समेत इन फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्ट ग्लास, जानिए कितनी है कीमत

Using your Android smartphone (Method-1)

  1. यदि आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग करना चाहते हैं, मोबाइल डेटा पर स्विच करना चाहते हैं या किसी विश्वसनीय वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो अपने फोन में सेटिंग्स पर जाएं और ‘Google Account’ सर्च करें.

  2. आप देखेंगे कि सर्च पूरा होने के बाद गूगल अकाउंट के अंतर्गत कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से एक ‘Security’ होगा. अब ‘सुरक्षा’ पर टैप करें.

  3. अब, आप जिस Google खाते (खातों) को एंड्रॉयड डिवाइस में लॉगिन कर चुके हैं, वह दिखाया जाएगा. उस Google खाते का चयन करें जिससे आप थर्ड पार्टी ऐप एक्सेस को हटाना चाहते हैं.

  4. अब सिक्योरिटी पर जाएं. आपको ‘थर्ड-पार्टी ऐप्स विद अकाउंट एक्सेस’ के तहत ‘मैनेज थर्ड-पार्टी ऐप एक्सेस’ नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर टैप करें.

  5. अब, आप उन सभी थर्ड पार्टी ऐप्स को देख पाएंगे जिनकी आपके Google अकाउंट तक पहुंच है. आप हर एक के पास जा सकते हैं और ‘रिमूव एक्सेस’ सिलेक्ट कर सकते हैं. यह आप पर निर्भर है कि आप किसे हटाना चाहते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि आपने शायद किसी थर्ड पार्टी ऐप को Google खाते तक पहुंच नहीं दी हो.

यह भी पढ़ें: Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड में घर बैठे कैसे बदल सकते हैं अपना पता, ये रहे पूरे स्टेप

Using your Android smartphone (Method-2)

  1. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से इंटरनेट से कनेक्ट करें और फिर अपना Google ऐप खोलें (Google क्रोम नहीं) जो कि Google सूट का एक पार्ट होना चाहिए.

  2. स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर स्थित अपने Google अकाउंट आइकन पर टैप करें.

  3. अब ‘Manage your Google account’पर टैप करें.

  4. अब स्लाइट करके ‘सिक्योरिटी’ पर जाएं.

  5. अब आप पहले मैथड की तरह ही यहां देख पाएंगे कि किन ऐप्स को एक्सेस है और हटा भी पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Pegasus Spyware : आपके व्हाट्सऐप को भी हैक कर सकता है पेगासस स्पाईवेयर, जानिए कैसे करता है काम



Source link

  • Tags
  • Google
  • Google account
  • google gravity
  • google image search
  • Google India
  • Google map
  • Google Play
  • Google Security
  • google sign in
  • smartphone tips
  • smartphone Tricks
  • www.google search web
  • www.google सर्च वेब
  • www.google.com search
  • www.google.com सर्च
  • गूगल
  • गूगल अकाउंट
  • गूगल इंडिया
  • गूगल इमेज सर्च
  • गूगल ग्रेविटी
  • गूगल प्ले
  • गूगल मैप
  • गूगल साइन इन
  • गूगल सिक्योरिटी
  • स्मार्टफोन टिप्स
  • स्मार्टफोन ट्रिक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular