Voter ID Card Download In Smartphone: पिछले साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग ने ई-ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक चुनावी फोटो पहचान पत्र) प्रोग्राम शुरू किया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनावों के लिए मतदाता इस डिजिटल ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे. सभी विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ई-ईपीआईसी ईपीआईसी का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप (पीडीएफ) वर्जन है जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर सेल्फ प्रिंटेबल योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रकार एक मतदाता कार्ड को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे डिजी लॉकर पर एक पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट करके इसे सेल्फ-लैमिनेट करा सकते है. यह वर्तमान में जारी किए जा रहे पीसीवी एपिक से अलग है.
यह भी पढ़ें: Whatsapp: व्हाट्सऐप पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा करने वालों के खिलाफ कर रहा कार्रवाई
ई ईपीआईसी कैसे डाउनलोड करें (HOW TO DOWNLOAD E-EPIC?)
- आप मतदाता पोर्टल या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी . से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले वोटर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा. उसके बाद लॉगिन कर पाएंगे.
- अब मैन्यू नेविगेशन से Download e-EPIC पर जाएं.
- अब आपको EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंश नंबर डालना होगा.
- अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.
- ओटीपी सबमिट करने के बाद आप अपना e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Apple iOS 15: ऐसे 5 फीचर जो हर आईफोन यूजर को पता होने चाहिए, जानिए क्या हैं
ऐसे करें मोबाइल नंबर रजिस्टर (How to Register Mobile Number)
- सबसे पहले e-KYC पर क्लिक करें और KYC कंपलीट करें.
- अब फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन को पूरा करें.
- अब KYC पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करें.
- अब आप अपना e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Youtube Shorts New Feature : यूट्यूब शॉर्ट्स पर अब अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकेंगे वीडियो, जल्द मिलेगा वॉयसओवर फीचर