इसका एक बहुत अच्छा उद्धरण हम रामायण में देख सकते है जहाँ रावण का भाई विभीषण ने रावण के सारे राज़ राम को बता दिए थे जिसकी वजह से रावण युद्ध हार गया था। इस से हमे यह भी सिख मिलती है की हमे किसी पर भी आँख मूंद कर विश्वाश नहीं करना चाहिए।
ज्योतिष जिससे हर व्यक्ति परिचित है। हर व्यक्ति को अपने बारे में सुन्ना पसंद होता है और कई व्यक्ति ऐसे भी होते है जो हर माह अपने भूत और भविष्य जानने ज्योतिष ज्ञाताओं के पास जाते है। पर क्या आप जानते है ज्योतिष में कुछ ऐसे रास्ते बताए गए है जिन पर चल कर व्यक्ति लोगो के स्वभाव का अनुमान लगा सकते है और संकट से बच सकते है। आइए जानते है ज्योतिष शाश्त्र में क्या लिखा है।
ज्योतिष में 27 नक्षत्र, 9 ग्रह और 12 राशियों का वर्णन मिलता है। ज्योतिषीय गणना के आधार पर ही राशि चक्र में स्थित राशि के गुण और अवगुण के बारे में जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में गणना के आधार पर कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है,जिससे संबंध रखने वाले जातकों से कोई भी सीक्रेट बातें शेयर नहीं करनी चाहिए।
हस्तरेखा ज्योतिषी से जानिए क्या कहती हैं आपके हाथ की रेखाएँ