Thursday, February 17, 2022
Homeलाइफस्टाइलअपने एक स्पेशल फीचर की वजह से शादियों के सीजन में सबसे...

अपने एक स्पेशल फीचर की वजह से शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा काम आती है ये Washing Machine !


IFB Washer Dryer On Amazon: शादियों के सीजन में कई बार पार्टी वियर कपड़े नॉर्मल वॉशिंग मशीन में धोने में खराब हो जाते हैं और हर कपड़ा ड्राईक्लीन के लिये नहीं दे पाते. इस परेशानी से परमानेंट बचने के लिये एमेजॉन से खरीदें IFB Washer Dryer जिसमें एक स्पेशल ड्राइक्लीनिंग फीचर है. इस वॉशर ड्रायर का ड्राइक्लीनिंग फीचर कैसे काम करता है जानिये इसकी पूरी डिटेल और कीमत भी.

See Amazon All Deals And Offers

IFB Laundrimagic 3-in-1 8.5/6.5/2.5 Kg Inverter Washer Dryer Refresh(Executive ZXS, Silver) 

IFB वॉशिंग मशीन में है ड्राइक्लीनिंग फीचर

इस वॉशिंग मशीन में STEAM SPA का ऑप्शन है जिसमें आप पार्टी वियर कपड़ों या जो डेलीकेट कपड़े हैं उनको वॉश कर सकते हैं.इस फीचर में कपड़ों से सभी तरह की wrinkles या जो सिलवटें बन जाती हैं वो दूर हो जाती है . साथ ही अगर कपड़ों में किसी भी तरह की कोई स्मैल है तो वो पूरी तरह दूर हो जाती है. इसके अलावा 99.99% तक germs फ्री वॉशिंग और ड्रायर होता है. इन सबके बाद इसमें अरोमा फीचर भी है जिसमें कोई फ्लेवर का लिक्विड डालने पर पूरे कपड़ों पर उसी की खुशबू भी आती है. यानी इस प्रोगाम को सलेक्ट  करके कपड़े धोने पर पर एकदम ड्राइक्लीनिंग जैसे कपड़े बाहर आते हैं.

Buy IFB Laundrimagic 3-in-1 8.5/6.5/2.5 Kg Inverter Washer Dryer Refresh(Executive ZXS, Silver)

IFB Washer Dryer के दूसरे फीचर्स

इसमें स्टीम वॉश का फीचर है जिसमें 99.99% तक germs फ्री वॉशिंग होती है. साथ ही ये कपड़ों से सभी तरह की सिलवटें भी दूर करती है. ये डेलीकेट कपड़ों की वॉशिंग के लिये डिजायन है और पूरी तरह ड्राई होने के बाद भी इसमें कपड़ों का टेक्सचर या कलर फेड नहीं होता. ये WI FI से कनेक्टेड होने वाली वॉशिंग मशीन है जिसको आप सिर्फ वॉइस कमांड से भी ऑपरेट कर सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन में Inverter Motor लगी है जो एनर्जी सेवर है और काम करते वक्त बिल्कुल शोर नही आता. ये 5 स्टार रेटिंग वाली एनर्जी एफिशियेंट वॉशिंग मशीन है. इस वॉशिंग मशीन पर 4 साल की वारंटी है और पार्ट्स पर 10 साल की वारंटी है.


IFB Washer Dryer की कीमत

IFB की इस वॉशिंग मशीन की कीमत है 67,490 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रही है 57,720 रुपये में. इस वॉशिंग पर पूरे 10 हजार तक का ऑफ है. साथ ही सिटी बैंक और यस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है

साथ ही इस मशीन पर 1,670 रुपये का एक्सजेंच बोनस है जिसमें अपनी पुरानी वाशिंग मशीन देने पर 1,670 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं. इस मशीन को खरीदने पर No Cost EMI का भी ऑप्शन है जिसमें बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में वॉशिंग मशीन की कीमत पे कर सकते हैं.

Buy IFB Laundrimagic 3-in-1 8.5/6.5/2.5 Kg Inverter Washer Dryer Refresh(Executive ZXS, Silver)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular