अगर ससुराल में रिश्तों की बात की जाए तो जो रिश्ता सबसे नाज़ुक होता है वो है सास-बहू का रिश्ता, जिसे बनाने में सालों लग जाते हैं लेकिन बिगड़ने में एक पल नहीं लगता. आपकी ज़ुबान से निकली एक छोटी सी बात भी आपके और आपकी सासू मां के बीच दरार डाल सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वो बातें जो भूलकर भी आपको अपनी सास से नहीं कहनी चाहिए. वरना आप दोनों के रिश्ते के बीच एक बड़ी खाई खड़ी हो सकती है.
आपने अपने बेटे को कुछ नहीं सिखाया-
अक्सर पति-पत्नि में झगड़े हो जाते हैं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि हर पति-पत्नि के बीच में कभी-कभी ऐसी बातें हो जाती हैं. कई बार वो साफ-सफाई में भी कोताही बरतते हैं, इधर का सामान उधर फेंक देंगे. ऐसे में आपको अपने पति को समझाने की ज़रूरत है न कि अपनी सास को ताना मारने की. कई बार बहुएं गुस्से में अपनी सास को कह देती हैं कि आपने तो अपने बेटे को कुछ भी नहीं सिखाया और इसी बात से उनके रिश्ते में दरार पड़ जाती है इसीलिए कभी भी अपनी सास की परवरिश पर सवाल न उठाएं.
ये हमारा पर्सनल मैटर है-
अगर आपने कभी भी अपनी सास को ये बात बोली है तो मान लीजिए कि आपने बहुत बड़ी गलती कर दी है क्योंकि ये बात आपकी सास के दिल में कांटे की तरह चुभ सकती है. ये बात बिल्कुल ठीक है कि आपके पति और आपके बीच की बात पर्सनल है लेकिन ये ध्यान में रखिए कि आपके पति होने के साथ-साथ वो अपनी मां के बेटे भी हैं, ऐसे में कभी भी अपने बीच की बात को भले ही न बताएं लेकिन कभी भी ये न कहें कि ये हमारा पर्सनल मैटर है.
अपने बेटे की जगह कभी मेरी भी बात मान लीजिए-
कई बार हमें देखने को मिलता है कि आपकी सास अपने बेटे की साइड लेती रहती हैं लेकिन अगर आपने ग़लती से भी ये बात उनको बोल दी तो ऐसा होते हुए भी वो इस बात को नहीं मानेंगी ऊपर से आपसे नाराज़ होंगी वो अलग. ऐसे में उन्हें इस बात का एहसास कराएं लेकिन कहें नहीं.
ये भी पढ़े-