Girls Short Name : कहते हैं कि घर में अगर बेटी पैदा होती है तो अपने साथ ढेरों खुशियां लाती है और एक पिता के लिए तो बेटी से बड़ी कोई खुशी ही नहीं होती. ऐसे में अगर आपके घर भी आपकी नन्ही परी आई है तो उसके लिए एक अच्छा सा नाम चुनना भी तमाम ज़िम्मेदारियों में से एक है. अगर आप भी अपनी फूल सी राजकुमारी के लिए कोई ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो प्यारा होने के साथ-साथ छोटा सा भी हो तो देखें ये लिस्ट.
1- सिम्मी- अगर आप अपनी बेटी के लिए छोटा सा और प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो सिम्मी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जिसका मतलब होता है मर्यादा.
2- पिया- कई लोग अपनी बेटी का नाम प्रिया रखने की बजाए पिया रखना पसंद करते हैं जिसका मतलब होता है प्यारी. अगर आपकी बेटी भी आपके लिए लाडली है तो आप उसका नाम पिया रख सकते हैं.
3- रूही- रूह से बना शब्द रूही जिसका मतलब होता है आत्मा.
4-निया- निया टीवी इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम है जिसका मतलब भी बेहद प्यारा है. ओस की बूंद को निया कहा जाता है.
5- नूर – नूर यानि रोशनी या सुंदरता. अगर आपकी बेटी भी आपके जीवन का नूर है तो आप उसे यही नाम दे सकते हैं.
6- कायरा- ये काफी मॉर्डन और क्लासी नाम है जिसका मतलब होता है बेहद अलग और अनोखा. ये आपकी बेटी के लिए एक शानदार नाम हो सकता है.
7-मीरा – कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा को कौन नहीं जानता. अगर आप कान्हा के भक्त हैं तो मीरा एक छोटा और प्यारा नाम आपकी बेटी के लिए हो सकता है.
8- जिया- ये काफी मॉर्डन और छोटा सा नाम है. अगर आप भी अपनी बेटी का नाम ऐसा चाहते हैं जो ज़्यादा बड़ा न हो तो जिया एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. जिया नाम का मतलब होता है वो इंसान जो दिल के बेहद करीब हो.
9-जूही – बॉलिवुड की एक जानी-मानी अदाकारा का नाम जूही है. इस नाम का मतलब होता है कि जैस्मीन का फूल.
10- काजल- आंखों को सुंदर बनाने के लिए सूरमा लगाया जाता है और उसे काजल कहते हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : क्या बेहद मतलबी है आपका Boyfriend, इन तरीकों से करें Judge
Relationship Advice : Girlfriend के घरवाले झट से होंगे राज़ी, मिलने से पहले ऐसे करें बढ़िया तैयारी