नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले अनुज यानी गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लोगों सासें ही अटक गई. वो एक महिला को पानी के अंदर किस करते नजर आ रहे हैं और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरव ने किया अंडरवॉटर किस
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता गौरव खन्ना आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती है. हाल ही में गौरव खन्ना ने अपनी और वाइफ आकांक्षा खन्ना की ऐसी वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है जो उनके फैंस का दिल जीत रही है. वैलेंटाइन डे से पहले गौरव और उनकी पत्नी आकांक्षा खन्ना इश्क की गहराइयों में डूबे हैं. गौरव खन्ना ने जो अपना लवी-डवी वाला वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपनी वाइफ को अंडर वॉटर किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
13 जनवरी को हर कोई किस डे मनाता है जो वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है. इस खास दिन पर गौरव खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपनी पत्नी की एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अंडर वॉटर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरव खन्ना और आकांक्षा खन्ना कि यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरव और आकांक्षा पूल के पास आते हैं और एक दूसरे को किस करने लगते हैं. फिर यह दोनों किस करते-करते स्वीमिंग पूल में गिर जाते हैं और अंडर वॉटर किस करते हैं.
‘अनुपमा’ से गौरव को मिला फेम
गौरव खन्ना और आकांक्षा सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं. गौरव खन्ना टीवी के सबसे चहेते और पॉपुलर अभिनेता बने हुए हैं. अनुपमा टीवी सीरियल में उनका किरदार अनुज कपाड़िया लोगों का दिल जीत रहा है. अनुपमा टीवी सीरियल में वैलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा जिसमें अनुपमा और अनुज एक दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करेंगे.
यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने मलाइका अरोड़ा दिए जा रही थीं बोल्ड पोज, उधर खिसका जा रहा था उनका टॉप
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें