Monday, January 17, 2022
Homeसेहतअनाज में होती है इस जहरीली चीज की मिलावट, घर बैठे ऐसे...

अनाज में होती है इस जहरीली चीज की मिलावट, घर बैठे ऐसे करें चेक


संपूर्ण शारीरिक विकास के लिए अनाज का सेवन काफी जरूरी है. यह शरीर को प्रोटीन, विटामिन व अन्य मिनरल्स प्रदान करता है. लेकिन, आजकल अनाज के अंदर धतूरे जैसी जहरीली चीज की मिलावट की जा रही है. जो कि सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. अनाज में धतूरे की मिलावट का पता लगाने के लिए FSSAI ने जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि घर बैठे अनाज में धतूरे की मिलावट कैसे चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस चीज को खाने के तुरंद बाद नहीं पीना चाहिए पानी, वरना पेट में उठेगा भयंकर दर्द

अनाज में धतूरे की मिलावट कैसे पता लगाएं?
FSSAI ने वीडियो जारी कर बताया कि अनाज में धतूरे के बीज की मिलावट की जाती है. जिसका पता लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाए जा सकते हैं. जैसे-

  1. सबसे पहले एक कांच की प्लेट में थोड़ा अनाज डाल लें.
  2. इस सैंपल को बारीकी से चेक करें कि इसमें धतूरे के बीज तो नहीं हैं.
  3. धतूरे के बीज चपटे किनारे वाले भूरे रंग के होते हैं.
  4. अगर इसमें आपको धतूरे के बीज दिखाई देते हैं, तो इसमें मिलावट की गई है.
  5. वरना यह अनाज शुद्ध हो सकता है.
  6. इस टेस्ट को घर पर या अनाज खरीदते हुए दुकान पर भी आसानी से किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Loose Skin Treatment: भरी जवानी में बूढ़ा बना देगी फेस की लूज स्किन, ऐसे पाएं जल्दी छुटकारा

Datura Side Effects: धतूरा खाने के नुकसान

  • धतूरा एक जहरीला पौधा होता है, जिसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
  • धतूरा का सेवन करने से धड़कन तेज हो सकती है.
  • इसके साथ ही धतूरा खाने से खुजली की समस्या भी हो सकती है.
  • वहीं, हाई ब्लड प्रेशर, जी मिचलाना और धुंधली दृष्टि भी धतूरा खाने के कारण हो सकती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • datura adulteration in grain
  • datura side effects
  • grain adulteration
  • grain benefits
  • grain test
  • अनाज का टेस्ट
  • अनाज के फायदे
  • अनाज में धतूरे की मिलावट
  • अनाज में मिलावट
  • धतूरा के साइड इफेक्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular