एयरटेल की वेबसाइट (Airtel website) पर 296 रुपये और 319 रुपये के दोनों प्लान लिस्ट किए गए हैं, जिसके बारे में शुरुआत में 91Mobiles ने रिपोर्ट किया था।
Rs. 296 Airtel prepaid recharge plan benefits
टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए 296 रुपये के एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Rs 296 Airtel prepaid recharge plan) में अनलिमिटिड कॉलिंग (Unlimited Calling), 100 SMS और कुल 25 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।
Rs. 319 Airtel prepaid recharge plan benefits
Airtel का 319 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Rs 319 Airtel prepaid recharge plan) अनलिमिटिड कॉलिंग (Unlimited Calling), प्रतिदिन 100 SMS और डेली 2 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ आता है। इसकी वैधता एक महीने की है।
इन दोनों ही प्लान्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। जिसमें 30 दिनों का एमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video Mobile Edition), तीन महीने का Apollo 24×7 Circle, और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है। यह प्लान Wynk Music की फ्री एक्सेस भी देता है।
TRAI ने जनवरी में इस तरह के प्लान्स लाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किए थे। इस हफ्ते की शुरुआत में Reliance Jio ने भी 259 रुपये का एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसे कंपनी कैलेंडर मंथ वैलिडिटी (calendar month validity) प्लान भी कहती है। यह प्लान भी 319 रुपये के एयरटेल प्लान (Rs 319 Airtel plan) से मेल खाता है।
रिलायंस जिओ का 259 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Rs 259 Jio plan) रोजाना 1.5 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के रूप में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।