Saturday, April 2, 2022
Homeसेहतअदरक के इस्तेमाल से दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

अदरक के इस्तेमाल से दूर होगी डैंड्रफ की समस्या


गर्मी के दिनों में धूल की वजह से बालों में गंदगी होने से डैंड्रफ होने लगते हैं जिससे बालों में खुजली की समस्या बढ़ जाती है. डैंड्रफ के और भी कारण हो सकते हैं. अत्यधिक रूखी स्कैल्प के अलावा बैक्टीरियल इंफेक्शन और अन्य कारणों से भी व्यक्ति को डैंड्रफ की समस्या हो सकती है तो बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए अदरक का इस्तेमाल किया जा सकता है. अदरक को अलग-अलग तरह से बालों पर लगाया जा सकता है. आइये जानते हैं अदरक को कैसे हम अपने बालों में लगा सकते हैं.

तेल- अगर आपकी स्कैल्प स्किन सेंसेटिव है और सीधे अदरक का रस लगाने से आपको समस्या हो रही है तो आप बतौर तेल भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप किसी भी कैरियर ऑयल जैसे- नारियल तेल हल्का गर्म करें और अब इसमें कुछ बूंदे अदरक एसेंशियल ऑयल की डालकर मिक्स करें. अब आप इससे अपनी स्कैल्प की मसाज करें. इसके अलावा आप अदरक को कद्दूकस करके किसी भी हेयर ऑयल में डालकर व मिक्स करके कुछ दिनों के लिए छोड़ दें फिर नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें जल्द ही आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा.

रिंस- अदरक की मदद से हेयर रिंस भी बनाया जा सकता है. यह आपके बालों में ना केवल शाइन एड करेगा, बल्कि डैंड्रफ का भी इलाज करेगा. इसके लिए आप एक कप चावल के पानी में एक चम्मच एप्पल साइड विनेगर और अदरक का रस डालकर मिक्स करें अब आप बालों को वॉश करने के बाद इस पानी से उसे रिंस करें. 

शैम्पू- अगर आप अदरक को एक बेहद ही आसान और सुरक्षित तरीके से अपने बालों व स्कैल्प पर अप्लाई करना चाहती हैं तो यह तरीका सबसे अच्छा हो सकता है. इसके लिए थोड़ा सा सल्फेट फ्री शैम्पू और उसमें एक चम्मच अदरक का रस मिलाएं. अब इसे मिक्स करें और अपने बालों को इससे क्लीन करें शैम्पू न केवल डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा बल्कि बालों को किसी भी अन्य गंदगी से भी साफ करेगा और आपके बालों को स्वस्थ बनाएगा.

ये भी पढ़ें: विटामिन-डी लेने से सेहत को होते हैं कई फायदे, इन स्रोत से भी मिलता है विटामिन-डी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Can ginger cause baldness
  • Can ginger juice regrow hair
  • Can we apply ginger juice to hair daily
  • Fitness
  • food
  • ginger for hair benefits
  • ginger for hair growth before and after
  • ginger for hair growth reviews
  • ginger for hair removal
  • ginger for hair side effects
  • hair care
  • how to use ginger for hair
  • is ginger bad for hair
  • Is ginger good for hair growth
  • Lifestyle
  • rub ginger for hair growth
  • अदरक और शहद के फायदे
  • अदरक का तेल बनाने की विधि
  • अदरक का रस लगाने से बालों में क्या होता है
  • अदरक के नुकसान
  • अदरक के फायदे और नुकसान
  • एबीपी न्यूज़
  • क्या झड़े हुए बाल दोबारा उग सकते हैं
  • जैतून का तेल बालों के लिए
  • नए बाल उगाने के लिए क्या करें
  • प्याज और अदरक का रस बालों में कैसे लगाएं
  • बालों को प्राकृतिक रूप से दोबारा कैसे उगाएं?बालों में प्याज लगाने के नुकसान
  • सिर में नींबू लगाने के फायदे
Previous article#mystery #facts #hindi #universe #wow #omg #new #research #science #galaxy #mindblowing #discovery
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular