हैदराबाद. भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेलने वाले अजहरुद्दीन ने अपनी शिकायत में एचसीए के 3 निलंबित सदस्यों पर संघ के दो कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अजहर की ओर से बेगमपेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक हालांकि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. वे मामले पर कानूनी राय मांग रहे हैं और उसके आधार पर आगे का फैसला करेंगे.
इसे भी देखें, तमीम इकबाल ने लिया 6 महीने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से ब्रेक
58 वर्षीय अजहरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि हैदराबाद क्रिकेट संघ के 3 निलंबित सदस्य 2 कर्मचारियों को धमका रहे हैं. अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 99 टेस्ट मैचों में 22 शतक और 21 अर्धशतकों की बदौलत कुल 6215 रन बनाए. उन्होंने 334 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 9378 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azhar, Cricket news, Mohammed azharuddin