नई दिल्ली. अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है. क्योंकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अपनी कारों पर भारी छूट दे रही है. कंपनी इस महीने के लिए कुछ मॉडलों पर 81,500 रुपये तक का ऑफर दे रही है. हालांकि, XUV700, Thar या Bolero Neo SUVs जैसे कुछ मॉडलों पर ये ऑफर नहीं है. यहां एक नजर डालते हैं कि फरवरी में महिंद्रा एसयूवी खरीदने पर कितनी बचत की जा सकती है.
Mahindra and Mahindra इस महीने की सबसे बड़ी छूट लाइनअप में इसकी सबसे महंगी SUV में से एक पर है. Alturas G4 SUV पर फरवरी में 81,500 तक का लाभ मिल रहा है. Alturas G4 भारतीय बाजारों में Toyota Fortuner और MG Gloster को टक्कर देती है. Mahindra Alturas G4 पर 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है, इसके अलावा कॉर्पोरेट छूट और अन्य ऑफ़र मिलाकर 31,500 की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत ₹28.85 लाख से शुरू होती है और ₹31.85 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ये भी पढ़ें- Kia Carens कल होगी लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स, जानें क्या है कीमत?
Mahindra की सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV300 को अन्य सभी कारों में दूसरे सबसे बड़े बेनिफिट के साथ पेश किया जा रहा है. महिंद्रा मॉडल के लिए 69,000 तक का लाभ दे रहा है. इस ऑफर में 30,000 रुपये की नकद छूट के अलावा, महिंद्रा अन्य लाभों के साथ XUV300 की पेशकश कर रहा है, जैसे 25,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,000 की कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपये के अन्य लाभ. XUV300 SUV 16 वैरिएंट्स में आती है. 1.2-लीटर पेट्रोल W4 वैरिएंट के लिए कीमत ₹ 8.16 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-स्पेक वैरिएंट 1.5-लीटर डिसेल ऑटोमैटिक W8 ट्रिम के लिए ₹ 13.67 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Mahindra की सबसे किफायती SUV KUV100 NXT पर भी 60,000 रुपये से ज्यादा का फायदा मिल रहा है. कंपनी इस एसयूवी पर ₹38,000 तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इस अन्य छूट मिलाकर इस पर 60,000 रुपए का लाभ मिल रहा है. इन तीन एसयूवी के अलावा, महिंद्रा इस महीने स्कॉर्पियो (Scorpio) के लिए 34,000 और बोलेरो (Bolero) एसयूवी के लिए 24,000 तक का लाभ भी दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Car Discounts Offers, Mahindra and mahindra