Tecno Pova 5G Smartphone: किफायती स्मार्टफोन मुहैया कराने वाली कंपनी टेक्नो जल्द भी अपना नया मोबाइल फोन Tecno Pova 5G लॉन्च करने जा रही है. टेक्नो के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की गई है. कंपनी ने फोन के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन टेक्स एक्सपर्ट की मानें तो Tecno Pova 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है.
Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने नाइजीरिया में लॉन्च किया था. Tecno ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि Tecno Pova 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर की जाएगी.
18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
बताया जा रहा है कि नया टेक्नो पोवा 5जी फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन की बैटरी 6,000mAh की है. इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ 28,999 रुपये की कीमत वाला OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन
टेक्नो पोवा 5जी में कनेक्टिविटी के लिए डीटीएस स्पीकर्स, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और हेडफोन जैक शामिल हैं.
फुल एचडी+ डिस्प्ले
Tecno Pova 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS पर चलता है और इसमें 6.9 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है. फोन में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए हुए हैं.
The experience of the future is closer than before!
Gear up to explore powerful performance, endless possibilities, ultimate speed, and stay tuned to #UnlockThe5thDimension with #POVA5G.#UnlockThe5thDimension #TECNO #TECNOMobiles #ComingSoon #PowerOf5thDimension #PowerofPova5G pic.twitter.com/RvtkscgZ6l
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 3, 2022
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. यह कैमरा सेटअप क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- 5,000 रुपये में खरीदें दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स वाले ये Smartphones, देखें लिस्ट
Tecno Pova Neo Smartphone
पिछले महीने ही टेक्नो ने Tecno Pova Neo नाम से शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन बाजार में उतारा था. यह फोन तीन कलर Powehi Black, गीक ब्ल्यू (Geek Blue) और Obsidian Black में पेश किया गया है. Tecno Pova Neo फोन में 6GB RAM + 128G स्टोरेज क्षमता से साथ पेश किया गया. टेक्नो पोवा नियो फोन में 5GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर और 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 6.8 इंच HD+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में और भी बहुत सारी खूबियां हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tecno