OnePlus New SmartPhone Launch : वनप्लस (OnePlus) ने पिछले कुछ साल में भारतीय मोबाइल मार्केट में अपने कई प्रोडक्ट उतारे हैं. कंपनी रेस में बने रहने के लिए लगातार नए फीचर्स के साथ फोन लॉन्च करती है. यही वजह है कि इसके स्मार्टफोन की डिमांड अच्छी खासी है. हालांकि इसका प्राइस थोड़ा ऊपर होता है, लेकिन अब कंपनी अफोर्डेबल फोन (Affordable Phone) भी उतारने की तैयारी में है. इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपना अफोर्डेबल OnePlus Nord CE 2 इसी महीने 17 तारीख को लॉन्च करेगी. फोन के फीचर्स और कीमत लॉन्चिंग से पहले लीक हुए हैं. चलिए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होने वाला है.
फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरा
OnePlus Nord CE 2 में तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिल सकता है. फोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W SuperVooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
2 वेरिएंट में लॉन्च होगा फोन
डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इस मॉडल में HDR 10+ सपोर्ट और Gorilla Glas 5 जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. फोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस होगा. OnePlus Nord CE 2 में MediaTek MT6877 डाइमेंसिटी 900 चिपसेट भी होगा. यह 5जी फोन होगा. अब अगर कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 20-25 हजार रुपये हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक फोन के 2 वेरिएंट होंगे. पहला वेरिएंट बेसिक होगा जिसकी कीमत 23999 रुपये तक हो सकती है. वहीं टॉप वेरिएंट भारतीय बाजार में 24999 रुपये में आ सकता है.
ये भी पढ़ें
SmartPhone Tips: अगर चोरी या खो गया है मोबाइल फोन तो फौरन करें ये तीन काम, नहीं लगेगी चपत