अगर आप गूगल (Google) के मैसेजिंग सर्विस हैंगआउट (Hangout) को यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, गूगल अब इस प्लेटफॉर्म को बंद करने जा रही है. इसकी जगह कंपनी नई मैसेजिंग सर्विस गूगल चैट (Google Chat) लॉन्च करेगी. ऐसे में हैंगआउट के यूजर्स को गूगल चैट पर शिफ्ट किया जाएगा. ऐसे में आपको हैंगआउट का डेटा संभालकर रख लेना चाहिए. आइए जानते हैं, क्या है गूगल चैट औऱ कब से हैंगआउट यूजर्स इस पर शिफ्ट किए जाएंगे और कैसे आप अपना डेटा सेव कर सकते हैं.
कब से शुरू होगी नई सर्विस
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल चैट 22 मार्च 2022 से वर्क करने लगेगा. ऐसे में जब आप हैंगआउट पर क्लिक करेंगे तो अपने आप आपको वहां से शिफ्ट करके गूगल चैट पर ले जाया जाएगा. सके बाद हैंगआउट का ऑप्शन बंद हो जाएगा. एक्सपर्ट की मानें तो वैसे तो हैंगआउट से डेटा उड़ने के चांस कम हैं, फिर भी आप एहतियातन हैंगआउट पर मौजूद जरूरी मैसेज और फाइल का बैकअप बनाकर रख लें.
2020 से ही इसे बंद करने पर चल रहा काम
आपको बता दें कि गूगल ने जून 2020 से ही हैंगआउट बंद करने पर काम शुरू कर दिया था. तब कंपनी इसे जीमेल से इंटीग्रेट करना चाहती थी. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म को साल 2017 में Google Talk के नाम से लॉन्च किया गया था.
इस तरह लें बैकअप
अगर आप हैंगआउट का बैकअप लेना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले हैंगआउट पर जाएं.
- अब सेटिंग में जाकर चैट के ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद आपको एक्सपोर्ट मैसेज का विकल्प चुनना होगा.
ये भी पढ़ें
मेटावर्स की दुनिया में ‘जमीन’ की कीमत ‘आसमान’ पर, 294 करोड़ रुपये में बिकेगा यह खास महल!
सिर्फ ट्रैवल के काम ही नहीं आता गूगल मैप, इस तरह इस ऐप से घर बैठे निकालें कमाई का ‘रास्ता’