Wednesday, March 30, 2022
Homeलाइफस्टाइलअगर Shower में नहीं आ रहा ठीक से पानी तो ये ट्रिक्स...

अगर Shower में नहीं आ रहा ठीक से पानी तो ये ट्रिक्स आएंगी काम


Tips And Tricks: गर्मी के मौसम में नहाना दिनचर्या का अहम हिस्सा होता है. गर्मी से खुद को बचाने और शरीर को ठंडा रखने की जद्दोजहद में कुछ लोग तो दिन में कई बार शावर (Shower) लेना पसंद करते हैं क्योंकि शावर लेने के बाद आपकी सारी थकान छूमंतर हो जाती है और आप काफी फ्रेश महसूस करने लगते हैं. लेकिन अक्सर आपके सामने कई बार शावर खराब होने की समस्या (Problem) भी आ जाती है.

दरअसल, गर्मियों में शावर, हैंड शावर और हैंड जेट का अधिक इस्तेमाल होने के चलते अक्सर इनमें पानी आना बंद हो जाता है. जिसका सीधा असर न सिर्फ आपके रूटीन पर पड़ता है बल्कि इन्हें रिपेयर कराने की जिम्मेदारी भी आपके सिर आ जाती है. वहीं हर बार प्लंबर को बुलाना भी मुमकिन नहीं होता है.
ऐसे में आप कुछ घरेलू ट्रिक्स को फॉलो कर इस दिक्कत से निजात पा सकते हैं.

इन चीजों का करें इस्तेमाल 
शावर की सफाई करने की तरकीब आपके किचन में ही मौजूद है. जी हां, बेकिंग सोडा और सफेद सिरका किचन के ही नहीं बल्कि बाथरूम के भी बेस्ट क्लीनिंग एजेंट्स होते हैं. इनकी मदद से आप शावर को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके अलावा सफाई के लिए एक मोटा रबर बैंड और पॉलीथिन भी ले लें.

ये भी पढ़ें: किचन की दीवार पर लगी तेल की चिकनाई को साफ करने के आसान उपाय

ऐसे करें शावर को साफ
सबसे पहले बेकिंग सोडा में सिरका डालकर घोल तैयार कर लें. अब इस सॉल्यूशन को पॉलीथिन में डालकर शावर के छेद पर कसकर बांध दें. इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आधे घंटे में ये सॉल्यूशन शावर के छेद में जमा गंदगी को साफ कर देगा.

ईनो होगा मददगार
कई बार घर में बेकिंग सोडा या सिरका मौजूद नहीं रहता है. ऐसे में आप इनकी जगह ईनो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक पैकेट ईनो में नींबू का रस और थोड़ा सा पानी मिलाकर घोल बना लें. इसे भी पॉलीथिन में डालकर शावर हेड पर बांध दें और आधे घंटे बाद खोल दें.

ये भी पढ़ें: जानें कोरोना के दौर में किचन की किन चीजों को रोजाना साफ करना है जरूरी

ब्रश से करें स्क्रब
पॉलीथिन खोलने के बाद शावर हेड को ब्रश से स्क्रब कर दें. अगर गंदगी काफी ज्यादा है, तो पॉलीथिन को थोड़े और समय के लिए बांध दें. बाद में ब्रश से रगड़ने के बाद शावर के छेद खुल जाएंगे और पानी भी अब फुल प्रेशर में आने लगेगा.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

  • Tags
  • baking soda uses
  • bathroom cleaning tips
  • bathroom shower cleaning tips
  • home remedies for shower cleaning
  • how to shower cleaning at home
  • Shower cleaning tips
  • vinegar uses
  • बाथरूम का शावर कैसे साफ करें
  • बाथरूम साफ करने के घरेलू उपाय
  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
  • शावर के छेद कैसे साफ करें
  • शावर साफ करने के घरेलू उपाय
  • सिरके का इस्तेमाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular