Thursday, January 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअगर iPhone 12 का ये ऑफर जान लिया तो खरीदने से खुद...

अगर iPhone 12 का ये ऑफर जान लिया तो खरीदने से खुद को रोक नहीं पायेंगे


Amazon Offer On iPhone 12: नये साल में फोन खरीदने के लिये अच्छी डील चाहते हैं तो iPhone 12 का ऑफर चेक करना ना भूलें. इस फोन की MRP पर सीधे 20% तक की छूट मिल रही है. साथ में हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट है. लो लाइट में शानदार फोटोग्राफी, फास्ट चिप और बड़ी स्क्रीन का ये फोन अब तक के बेस्ट ऑफर में मिल रहा है.  

See Amazon Deals and Offers here

New Apple iPhone 12 (64GB) – (Product) RED with Apple 20W USB-C Power Adapter 

iPhone 12 की कीमत है 81,800 लेकिन डील में मिल रहा है 65,799 रुपये का. यानी इस फोन को खरीदने पर सीधे 16 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है. Axis Miles & More के क्रेडिट कार्ड से हजार रुपये का ऑफ है. HSBC Credit Card से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. iPhone 12 पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं .

Buy New Apple iPhone 12 (64GB) – (Product) RED with Apple 20W USB-C Power Adapter

iPhone 12 के फीचर्स

  • iPhone 12 64GB में ग्रीन, रेड, और सिल्वर कलर का ऑप्शन है. हालांकि इसमें 128GB का ऑप्शन भी है लेकिन उसकी कीमत ज्यादा है.
  • इस फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें मेन कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP काTelephoto कैमरा दिया है.
  • इस फोन में 4x optical zoom range दी गयी है जिससे पिक्चर को जूम कर सकते हैं
  • इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन,  Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं. साथ ही दूसरे सभी मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल भी दिया है.
  • इसमें 4K Dolby Vision HDR Recording की सुविधा है, जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं.
  • LiDAR Scanner का फीचर भी है. जिससे नाइट मोड के पोट्रेट पिक्चर बेहद शानदार आते हैं और रात में कम लाइट होने से फर्क नहीं पड़ता.
  • इस फोन में 12MP TrueDepth का सेल्फी कैमरा है, जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording का फीचर है. यानी सेल्फी कैमरे से भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और नाइट में भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं.
  • इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है साथ ही फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है.
  • इस फोन में Ceramic Shield का ग्लास लगा है जो काफी मजबूत होती है जिसकी वजह से आईफोन की स्क्रीन दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा ड्यूरेबल होती है.
  • Intelligent A14 Bionic चिप है जो स्मार्टफोन की टेक्नॉलोजी में सबसे आगे हैं और इससे आईफोन 12 सबसे फास्ट चलता है और हैंग नहीं करता.
  • वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ फोन में फास्ट चार्जिंग की भी टेक्नॉलोजी है. ये फोन को MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है
  • फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट करता है. फोन में फेस आई का फीचर भी है
  • इस फोन पर एक साल की वारंटी है

Buy New Apple iPhone 12 (64GB) – (Product) RED with Apple 20W USB-C Power Adapter

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

Previous articleMost Mysterious Forests in Hindi | Top 3 Haunted Forests | सबसे रहस्य्मयी जंगल |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular