Saturday, January 22, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअगर 9 से ज्यादा सिम करते हैं इस्तेमाल तो फौरन कर लें...

अगर 9 से ज्यादा सिम करते हैं इस्तेमाल तो फौरन कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएंगे सभी नंबर


New Rules For SIM: क्या 20 जनवरी के बाद से आपके सिम (SIM) की भी आउटगोइंग (OutGoing) बंद है. अगर हां तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें. दरअसल दूरसंचार विभाग (DoT) तरफ से 7 दिसंबर 2021 को एक आदेश जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि अगर किसी के पास 9 से ज्यादा सिम है तो उसे सबका री-वेरिफिकेशन (Re-Verification) कराना होगा. इस काम के लिए 45 दिनों का समय दिया गया था. इस हिसाब से 45 दिन की समय सीमा 20 जनवरी 2022 को खत्म हो गई. ऐसे में उन लोगों के सिम की आउटगोइंग बंद हो गई है, जिनके नाम से 9 सिम हैं और उन्होंने वेरिफिकेशन नहीं कराया है. चलिए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.

जल्द वेरिफिकेशन न कराने पर इनकमिंग भी होगी बंद

DoT के इस आदेश के तहत फिलहाल बिना वेरिफिकेशन के 9 से ज्यादा सिम (SIM) चलाने वालों के सिम की आउटगोइंग 30 दिनों के लिए बंद की गई है. अगर जल्द ही ऐसे लोगों ने वेरिफिकेशन नहीं कराया तो 45 दिनों में इनकमिंग कॉल (Incoming Call) भी बंद कर दी जाएगी, जबकि 60 दिनों के अंदर पूरी सिम ही बंद कर दी जाएगी. वहीं इस नियम में इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और दिव्यांगों को 30 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है. वहीं अगर लॉ इन्फोर्समेंट, बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं की तरफ से किसी नंबर को लेकर फ्रॉड की शिकायत मिलती है तो ऐसे नंबर की आउटगोइंग को 5 दिन और इकमिंग को 10 दिन में बंद कर दिया जाएगा. वहीं 15 दिन बाद पूरी सिम ही बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : Amazon Deal: OnePlus के सबसे ज्यादा बिकने वाले दो 5G फोन पर 18 हजार तक का डिस्काउंट लेने का मौका

इस तरह चेक करें

अगर आपको याद नहीं है कि आपकी आईडी से कितने सिम एक्टिवेट हैं तो आप इस आसान तरीके से इसे पता कर सकते हैं.

  • सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
  • सब्मिट करते ही एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालकर लॉगिन करें.
  • अब आपके सामने आपकी आईडी से चालू सारे नंबरों की जानकरी मिल जाएगी.
  • अगर सारे नंबर आप यूज कर रहे हैं और इनकी संक्या 9 से अधिक है तो केवाईसी कराएं.
  • अगर लिस्ट में कोई अनजान नंबर दिख रहा है तो उसे फौरन बंद करा दें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Alert: अगर आप भी हैं WhatsApp पर किसी ग्रुप के एडमिन तो इन 5 बातों को न करें इग्नोर, नहीं तो हो सकती है जेल



Source link

RELATED ARTICLES

मंगल ग्रह की उड़ान से पहले शुरू हुई ExoMars रोवर की प्रैक्टिस

दुनिया में सिर्फ 43 लोगों में है ये खून! जानिए क्‍यों दुर्लभ है ‘गोल्डन ब्लड’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular