Monday, January 31, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअगर सेफ्टी के लिए खतरा तो गूगल मैप से इस तरह हटवाएं...

अगर सेफ्टी के लिए खतरा तो गूगल मैप से इस तरह हटवाएं अपनी लोकेशन


Google Map Latest Feature : गूगल के स्ट्रीट व्यू (Google Street View) और ऐप्पल लुक अराउंड (Apple Look Around ) के बारे में तो आप अच्छे से जानते होंगे. ये दोनों ही प्लेटफॉर्म आपको किसी भी लोकेशन की हाई क्वॉलिटी स्ट्रीट लेवल इमेज दिखाते हैं. इन दोनों की क्वॉलिटी ऐसी होती है कि उस लोकेशन की टाइमिंग पर अगर कोई शख्स वहां मौजूद हो तो वो भी आपको काफी हद तक मैप में दिख जाता है. ऐसे में इस तरह की फोटो (Photo) कभी-कभी सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकते हैं और जिससे जुड़ी वह फोटो या लोकेशन है, वह शख्स मुसीबत में आ सकता है, लेकिन एक तरीके से आप इस खतरे से बच सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो तरीका.

 बड़े नाम के साथ रहती है अनहोनी की आशंका

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले गूगल स्ट्रीट व्यू और ऐप्पल लुक अराउंड ने ऐप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) के घर की फोटो को ब्लर कर दिया. ऐसा किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनका पीछा करने की आशंका की वजह से किया गया.

ये भी पढ़ें : Twitter New Feature : अब आप खास लोगों के लिए कर सकेंगे खास Tweet, कंपनी कर रही Twitter Flock पर काम, बना सकेंगे 150 फॉलोअर्स की लिस्ट

 इस तरह आप हटवा सकते हैं इमेज

अगर आपको भी किसी अनहोनी की आशंका है, तो आप भी इन दोनों कंपनियों से संपर्क करके अपने घर या लोकेशन की फोटो को ब्लर या हटवा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कंपनी से संपर्क करना होगा. आप अपनी कंप्लेंट को कंपनी की ईमेल आईडी (Email ID) पर भेज सकते हैं. नीचे हम दोनों कंपनियों के लिए कंप्लेंट से जुड़े पेज को आपसे शेयर कर रहे हैं. आप यहां क्लिक करके भी कंप्लेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Xiaomi Service+ App: लॉन्च हुआ Xiaomi Service+ App, अब 24×7 मिलेगी रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी जानकारी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular