Wednesday, March 30, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअगर फेसबुक में नहीं ऑन की है ये सेटिंग तो बंद हो...

अगर फेसबुक में नहीं ऑन की है ये सेटिंग तो बंद हो जाएगा आपका उकाउंट, इस तरह कर सकते हैं एक्टिवेट


क्या आप भी अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. अगर हां, तो यह खबर जरूर पढ़ें. बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे हैं जिनमें लोग लॉगिन न कर पाने की कंप्लेंट कर रहे हैं. लगातार मिलती शिकायतों पर कंपनी ने इसका कारण भी बताया है. दरअसल, कंपनी का कहना है कि यह समस्या उन यूजर्स को आ रही है, जिन्होंने अब तक फेसबुक प्रोटेक्ट चालू नहीं किया है. ऐसे लोग जब तक अपने फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिवेट नहीं करेंगे तब तक वे अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं, क्या है फेसबुक प्रोटेक्ट और कैसे इसे कर सकते हैं एक्टिवेट.

क्या है फेसबुक प्रोटेक्ट

यह एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है. इसे लाने का मकसद यूजर्स के अकाउंट को सेफ करना था. इस फीचर को कंपनी ने पिछले साल रिलीज किया था. इसे उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से बनाया गया था, जिनके अकाउंट होने का खतरा रहता है. ऐसे लोगों में पत्रकार, सरकारी स्टाफ और मानवाधिकार संस्था से जुड़े सदस्य हैं. इसे एक्टिवेट करने के लिए कंपनी ने रोलआउट के बाद लगातार नोटिफिकेशन भेजा था. कई रिमाइंडर के बाद भी जिन्होंने इसे चालू नहीं किया है उनका अकाउंट पर लॉगिन नहीं हो पा रहा है.

इस तरह करें एक्टिवेट

अगर आपने भी अभी तक फेसबुक प्रोटेक्ट को चालू नहीं किया है और इसकी वजह से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो फौरन नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप फेसबुक ओपन करें.
  • अब सेटिंग में जाकर Security and Login के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने फेसबुक प्रोटेक्ट का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब आपको इस पर क्लिक करके इसे एक्टिवेट करना है.
  • इस तरह आपके अकाउंट में यह फीचर चालू हो जाएगा और आप अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें

Oneplus भारत में लॉन्च करने जा रहा नया स्मार्टफोन और टीवी, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स, कंपनी ने किया टीज

व्हाट्सऐप पर आने वाली फेक न्यूज को पहचानना है बेहद आसान, बस फॉलो करें ये तरीका



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular