Saturday, April 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजीअगर पसंद आ गया है कोई इंस्टाग्राम रील्स वीडियो, तो इस ट्रिक...

अगर पसंद आ गया है कोई इंस्टाग्राम रील्स वीडियो, तो इस ट्रिक से मिनटों में करे डाउनलोड


Instagram Secret Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इंस्टाग्राम आज सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है. इस फोटो औव वीडियो शेयरिंग ऐप के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर आने वाली फोटो को यूजर्स आसानी से सेव कर लेता है, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स के मामले में ऐसा नहीं होता. अगर आपको कोई रील्स पसंद आती है तो आप चाहकर भी उसे डाउनलोड नहीं कर पाते. आज हम आपको बताएंगे वो ट्रिक जिससे आप इंस्टाग्राम रील्स के वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले जानें रील्स है क्या

दरअसल, इंस्टाग्राम पिछले एक साल से इस फीचर पर काफी जोर दे रहा है. यह टिकटॉक की तरह है. यहां यूजर्स शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. रील्स पर यूजर्स 60 सेकेंड तक का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. वीडियो बनाने के लिए आपको म्यूजिक, ग्राफिक्स और अन्य ऑप्शन मिलते हैं. शॉर्ट वीडियो का भारत में बड़ा मार्केट है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम भी इसी पर फोकस कर रहा है.

इस तरह करें डाउनलोड

ऊपर आपने समझा कि रील्स क्या है. अब अगर कोई रील्स आपको पसंद आ गया है और आप उसे अपने फोन में संभालकर रखना चाहते हैं तो यह डाउनलोड सीधे नहीं होता, लेकिन जो ट्रिक हम बता रहे हैं वो इस प्रकार है.

  • सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर से रील्स डाउनलोडर ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद अब अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें.
  • अब आपको रील्स सेक्शन में जाना है. यहां अब अपनी पसंद के वीडियो पर जाएं जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • वीडियो पर आने के बाद उस वीडियो के लिंक को कॉपी करें, जिसे डाउनलोड करना है.
  • अब आपको रील्स डाउनलोडर ऐप पर जाना होगा.
  • इस ऐप पर आकर उस लिंक को पेस्ट कर दें जो कॉपी किया था.
  • अब आपको डाउनलोड बटन प्रेश करना है. डाउनलोड पर क्लिक करते ही रील्स डाउनलोड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

43 इंच का इससे अच्छा टीवी नहीं मिलेगा, ऑफर में 15 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

अब आपके स्मार्ट ग्लास से चलेगा WhatsApp, मेटा इस खास फीचर पर कर रहा है काम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular