How to Track Smartphone: कई बार ऐसा होता है जल्दबाजी में हमारा स्मार्टफोन कहीं गिर जाता है या फिर फोन चोरी हो जाता है. स्मार्टफोन के चोरी हो जाने या खो जाने पर हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि आजकल हमारा सारा काम स्मार्टफोन के जरिए ही होता है. इसके अलावा मोबाइल में हमारे पर्सनल फोटोज से लेकर कॉन्टैक्ट्स तक होते हैं. ऐसे में अगर फोन कहीं गुम हो जाए तो उसका कैसे पता लगाया जाए, आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं चोरी हुए फोन के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं.
गुम हुए स्मार्टफोन का ऐसे लगाएं पता
फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए इसका पता लगा सकते हैं. आईएमईआई नंबर की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. फोन ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं.
अहम है IMEI नंबर
IMEI की फुल फॉर्म इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होती है. ये 15 अंकों का नंबर होता है जो कि फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है. IMEI नंबर को कोई नहीं बदल सकता है. इस नंबर को नोट करके रखना चाहिए.
ऐसे चेक करें IMEI नंबर
अगर आपको फोन का आईएमईआई नंबर का पता लगाना है तो ये आपके मोबाइल के बॉक्स पर मिल जाएगा. IMEI नंबर फोन के डिब्बे पर छपे बार कोड के ऊपर लिखा मिल जाएगा. कई स्मार्टफोन्स के बॉक्स के ऊपर भी ये नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें