How to Earn Money From Youtube : यूट्यूब (Youtube) अब सिर्फ वीडियो (Video) देखने या मनोरंजन का ही प्लेटफॉर्म नहीं है. यह अब कमाई का भी अड्डा बन गया है. यहां लाखों लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं. उनकी कमाई वीडियो डालकर होती है. इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो से कमाना अब पहले भी आसान हो गया है. समय के साथ कई ऐसे बदलाव हुए हैं जिनसे जटिलताएं खत्म हुई हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी घर बैठे इस प्लेटफॉर्म से लाखों रुपये कमा सकते हैं.
सबसे पहले क्या करें
सबसे पहले तो आपको यूट्यूब (Youtube) पर एक चैनल बनाना होगा. चैनल बनाने के बाद आपको कंटेंट पर काम करना होगा. कंटेंट अपलोड करते वक्त ये ध्यान रखें कि वह ओरिजनल हो. अगर किसी का कुछ कंटेंट यूज कर रहे हैं, तो उसे क्रेडिट देना न भूलें. चैनल को जैसे भी हो कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर्स (Subscribers) तक ले जाएं. इसके बाद ही आप मोनेटाइजेशन (monetization) के लिए एलिजिबल हो पाएंगे.
कंटेंट कैसा हो
चैनल बनाने के बाद आपको कंटेंट पर फोकस करना होगा. कंटेंट बनाते वक्त कोशिश करें कि वो यूनिक हो. पॉइंट टु पॉइंट और ईजी लैंग्वेज में हो. आप करेंट इशू, अमेजिंग फैक्ट्स, टेक, बैंकिंग, एजुकेशन, फाइनेंस और कुछ अन्य ट्रेंडिंग टॉपिक को चुन सकते हैं.
की-वर्ड्स का रखें ध्यान
जब वीडियो पोस्ट कर रहे हों, तो आपको की-वर्ड्स (Key-Words) पर फोकस करना चाहिए. की-वर्ड्स ऐसे हों जो लोग सर्च करते हों या उस टॉपिक का मेन पार्ट हो. अगर अच्छा और मजबूत की-वर्ड्स होगा तभी आपका कंटेंट सर्च करने वाले के सामने आएगा.
साउंड और वीडियो क्वॉलिटी का रखें ध्यान
वीडियो बनाते वक्त साउंड और वीडियो क्वॉलिटी (Video Quality) का ध्यान रखें. अगर वीडियो क्वॉलिटी घटिया होगी तो व्यूअर्स उसे देखना पसंद नहीं करेगा. ऐसे ही अगर उसे साउंड सही नहीं लगेगा या समझ में नहीं आएगा तो वह आपके कंटेंट पर नहीं टिकेगा.
शॉर्ट्स वीडियो बेहतर विकल्प
अगर आप यूट्यूब पर नए-नए हैं तो अब आपके पास यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) वीडियो का भी बेहतर विकल्प है. आपको इसी से शुरुआत करनी चाहिए. यूट्यूब अब शॉर्ट्स वीडियो (Video) पर भी पैसा दे रही है. इस पर आप भी आसानी से कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Hidden Feature: व्हाट्सऐप पर अपने मैसेज को बनाना है स्टाइलिश तो झटपट फॉलो करें ये ट्रिक