Sunday, November 7, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअखबार या मोबाइल! किससे जल्दी सीखते हैं आप? खुद ही जान लीजिए...

अखबार या मोबाइल! किससे जल्दी सीखते हैं आप? खुद ही जान लीजिए जवाब


नई दिल्लीः कोविड 19 के बाद से सभी कुछ ऑनलाइन हो गया है. बच्चों की पढ़ाई से तक ऑनलाइन हो गई है. लेकिन क्या सचमुच ऑनलाइन पढ़ाई किताबों की ही तरह इफेक्टिव है? हाल ही में शोधकर्ताओं ने इस पर रिसर्च की और जाना कि पेपर और स्क्रीन में से सीखने के लिए ज्यादा बेहतरीन तरीका कौन सा है. 

ये भी पढ़ें :- सिर्फ 8 घंटे में सबकुछ खाकर कम कर सकते हैं वजन? जानें एक्सपर्ट की राय

किसने की रिसर्च

नॉर्थ डकोटा विश्वविद्यालय में एजुकेशन, हेल्थ और बिहेवियर की प्रोफेसर वर्जीनिया क्लिंटन ने इस शोध को अंजाम दिया जिसमें उन्होंने स्क्रीन और पेपर से पढ़ने के बीच छोटा लेकिन महत्वपूर्ण अंतर पाया. इस शोध के माध्यमक से वर्जीनिया पढ़ने के प्रदर्शन, पढ़ने की गति और सोचने-विचारने के कौशल पर फोकस करना चा‍हती थीं. 

पहले भी हो चुके हैं शोध

शोधकर्ता कई सालों से ये जांच कर रहे हैं कि स्क्रीन किसी व्यक्ति के पढ़ने की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित कर सकती है. पत्रिका साइंटिफिक अमेरिकन के मुताबिक, 1980 के दशक से इस मुद्दे पर अब तक कम से कम 100 से अधिक शोध पब्लिश हो चुके हैं.

स्क्रीन पर अधिक सर्तकता से नहीं पढ़ा जाता

1990 के दशक की शुरुआत तक कई शोधों के नतीजों में पाया गया कि लोग पेपर की तुलना में स्क्रीन पर अधिक धीरे और कम सटीकता के साथ पढ़ते हैं. हालांकि, बाद में इससे संबंधित हुए शोध अलग-अलग परिणाम दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें :- सिर्फ इन 3 चीजों से 10 मिनट में बनाएं घर पर डिटर्जेंट पाउडर, सस्ते में हो जाएगा काम

स्क्रीन पर पढ़ने में हुआ है सुधार

पिछले कुछ सालों की रिसर्च बताती है कि तकनीकी सुधारों से लोगों के स्क्रीन पर पढ़ने की गुणवत्ता में भी सुधार देख गया है.

शोध के नतीजे

शोध में वर्जीनिया ने पिछले 2008 से 2018 तक के ऐसे 33 ऐसे शोधों को शामिल किया जिनमें पेपर और स्क्रीन रीडिंग की जांच की गई थी. रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि पेपर से पढ़ने के दौरान समझ बेहतर होती है और परीक्षा के प्रदर्शनों में सुधार होता है. साथ ही पेपर रीडिंग को अधिक कुशल पाया गया, क्योंकि यदि आप पेपर से पढ़ रहे हैं, तो इससे आपका दिमाग अधिक सोचता है जिससे चीजों को जल्दी समझना आसान होता है. वहीं शोध में ये भी पाया गया कि स्क्रीन रीडर्स ओवर कॉन्फिडेंड, अधिक विचलित, कम फोकस्ड हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- हाई हील्‍स का है सेक्‍स लाइफ से कनेक्‍शन! लव लाइफ को फिट करने में मिलती है हेल्‍प





Source link

  • Tags
  • Covid-19
  • online study
  • paper reading
  • paper reading benefits
  • Reading
  • screen reading
  • screen vs paper
Previous articleChudail ki Ghor Tapasya । Hindi Horror Story । Death Mystery । Hindi Kahaniya | Stories in Hindi
Next articleघावों की रामबाण दवा है क्षमा, इसलिए माफी मांगने में विलंब न करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular