Saturday, November 6, 2021
Homeमनोरंजन'अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' ने किया धमाल, पहले ही दिन इतनी कमाई...

अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने किया धमाल, पहले ही दिन इतनी कमाई करके उड़ा दिया गर्दा


नई दिल्ली: कोविड के चलते लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा रहा. पहले तो सरकार की गाइडलाइन्स के चलते थिएटर्स नहीं खुल रहे थे लेकिन जब सिनेमाघर खुले तब भी लोग थिएटर्स में फिल्में देखने नहीं जा रहे थे. वक्त काफी गुजर चुका था और इस दौरान कुछ को OTT पर फिल्में देखने की आदत लग चुकी थी तो कुछ अभी भी कोविड के डर से उबर नहीं पाए थे.

‘सूर्यवंशी’ ने की इतनी कमाई

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में बिलकुल ही अलग माहौल देखने को मिला है. एक बार फिर से थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ और उत्साह देखने को मिला. इतना ही नहीं ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) ने रिलीज के पहले ही दिन 26.29 करोड़ रुपये की कमाई के साथ देश भर के सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है.

थिएटर्स में रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’

कोरोना वायरस महामारी के चलते कई बार फिल्म की रिलीज टाली गई लेकिन फिर आखिरकार दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया. ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में सिनेमाघरों के बाहर लाइनें लगाए फैंस की जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

थिएटर्स में रोहित शेट्टी का धमाका

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि देश के कई हिस्सों में ऐसा देखने को मिला कि थिएटर्स में दर्शकों की संख्या सीमित किए जाने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी अच्छा कारोबार कर रही है. रिलायंस के मुताबिक, ‘रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) ने पहले ही दिन देश के बड़े हिस्से में 50 प्रतिशत की सीमा के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.’

कब और कहां-कहां खुले थिएटर्स?

दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों ने जुलाई-अगस्त से सिनेमाघरों का संचालन फिर से शुरू कर दिया था. हालांकि, हिंदी फिल्म उद्योग के लिए एक प्रमुख बाजार महाराष्ट्र में थिएटर अक्टूबर में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुले थे.

इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar के लिए इस वजह से खास है Sooryavanshi, बताई मजेदार सच्चाईएंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Akshay Kumar
  • Akshay Kumar Movie Business
  • Akshay Kumar Sooryavanshi
  • Sooryavanshi
  • Sooryavanshi Akshay KUmar
  • sooryavanshi box office collection
  • Sooryavanshi Day 1 Collection
  • Sooryavanshi First Day Businesss
  • Sooryavanshi First Day Collection
  • Sooryavanshi Movie Earning
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular