Wednesday, November 10, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअक्टूबर में UPI ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पहुंचा 7.71 लाख करोड़ रुपये के...

अक्टूबर में UPI ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पहुंचा 7.71 लाख करोड़ रुपये के पार, PhonePe रहा सबसे आगे


Growth in UPI Payment : भारत में फेस्टिव सीजन की वजह से अक्टूबर में लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान पेमेंट के लिए लोगों ने कैश से ज्यादा डिजिटल पेमेंट को तवज्जो दी. यही वजह है कि अक्टूबर 2021 में UPI (Unified Payments Interface)  ट्रांजेक्शन में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई. लोगों ने अलग-अलग यूपीआई ऐप से पेमेंट का भुगतान किया है. सबसे ज्यादा पेमेंट के मामले में फोनपे (PhonePe) नंबर-1 पर रहा. आइए जानते हैं अक्टूबर 2021 में कितने का यूपीआई ट्रांजेक्शन हुआ और कैसा रहा Paytm और GooglePay का प्रदर्शन.

7.71 लाख करोड़ रुपये की हुई ट्रांजेक्शन

अक्टूबर 2021 में यूपीआई से हुए लेनदेन के मूल्य की बात करें, तो कुल 7.71 लाख करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई. वहीं ट्रांजेक्शन की संख्या की बात करें तो लोगों ने 421 करोड़ ट्रांजेक्शन यूपीआई से अक्टूबर 2021 में किया. ये दोनों ही आंकड़े अबतक के अपने उच्चतर स्तर पर हैं. वहीं अगर डॉलर के संदर्भ में यूपीआई ट्रांजेक्शन की बात करें तो इसने 100 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड को पार कर दिया. जिस गति से भारत में यूपीआई ट्रांजेक्शन की रफ्तार बढ़ रही है, उससे यह जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर को भी पार कर लेगा और यह वित्त वर्ष 2022 के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

PhonePe का रहा दबदबा

     

यूपीआई ट्रांजेक्शन के मामले में टॉप पर फोनपे रहा. यानी सबसे ज्यादा लोगों ने इसी के जरिए यूपीआई किया. अक्टूबर 2021 में PhonePe से 193 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ. यह सितंबर 2021 में हुए 165 करोड़ ट्रांजेक्शन से 19 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर 2021 में PhonePe से हुए ट्रांजेक्शन वैल्यू की बात करें तो यह 3.65 लाख करोड़ रुपये का रहा, जो सितंबर 2021 में 3.06 लाख करोड़ रुपये था. अक्टूबर 2021 में हुए टोटल यूपीआई ट्रांजेक्शन में कंपनी का मार्केट शेयर 47 प्रतिशत का रहा, जबकि इस महीने में यूपीआई से हुए ट्रांजेक्शन वैल्यू के लिहाज से देखें तो इसमें PhonePe का 45 पर्सेंट मार्केट शेयर रहा.   

GooglePay निकला Paytm से आगे

अक्टूबर 2021 में 145 करोड़ ट्रांजेक्शन के साथ GooglePay दूसरे नंबर पर रहा. अगर गूगलपे पर हुए ट्रांजेक्शन के कुल वैल्यू की बात करें तो यह 2.87 लाख करोड़ रुपये रहा. इस महीने में ट्रांजेक्शन के मामले में कंपनी ने 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि ट्रांजेक्शन वैल्यू में ये बढ़ोतरी 15 प्रतिशत रही. यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या में गूगलपे का मार्केट शेयर 34 प्रतिशत के साथ स्थिर बना रहा. वहीं अक्टूबर 2021 में हुए ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू में कंपनी का हिस्सा 37 प्रतिशत रहा.

Paytm ने भी दर्ज की बढ़ोतरी    

पेटीएम ने अक्टूबर 2021 में ट्रांजेक्शन वैल्यू के लिहाज से 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. पेटीएम के जरिए हुए भुगतान की कुल वैल्यू 80,508 करोड़ रुपये रही. ट्रांजेक्शन वैल्यू के कुल मार्केट शेयर का यह 10 प्रतिशत है. इस महीने में कंपनी ने ट्रांजेक्शन की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की है. अक्टूबर में पेटीएम यूपीआई के कुल 63 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. यह यूपीआई ट्रांजेक्शन के मार्केट शेयर का 15 पर्सेंट है.

वॉट्सऐप-पे पर लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी

वहीं वॉट्सऐप-पे ने लगातार दूसरे महीने ट्रांजेक्शन में डबल बढ़ोतरी दर्ज की है. सितंबर 2021 में हुए 10 लाख ट्रांजेक्शन की तुलना में अक्टूबर 2021 में ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 26 लाख तक पहुंच गया. वॉट्सऐप-पे पर हुए यूपीआई ट्रांजेक्शन के कुल वैल्यू की बात करें तो 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह अक्टूबर 2021 में 104 करोड़ रुपये की हो गई, जबकि सितंबर में यह 62.31 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें

Google Chrome Alert : गूगल क्रोम यूजर के लिए बड़ी चेतावनी, डेटा हो सकता है लीक, फोन से फौरन करें डिलीट

Cyber Fraud Alert : कहीं आपके पास भी तो नहीं आया फ्री लैपटॉप वाला मैसेज, फौरन कर दें डिलीट



Source link

  • Tags
  • BHIM
  • Digital Payment
  • GooglePay
  • Growth in Digital Payment
  • growth in UPI transaction
  • number-1 upi app
  • Online Payment
  • Paytm
  • phonepe
  • upi
  • upi payment
  • UPI Transaction
  • Whatsapp pay
  • ऑनलाइन पेमेंट
  • ऑनलाइन भुगतान
  • गूगलपे
  • डिजिटल पेमेंट
  • डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी
  • नंबर-1 यूपीआई ऐप
  • नेटबैंकिंग
  • पेटीएम
  • फोनपे
  • भीम यूपीआई
  • यूपीआई
  • यूपीआई ऐप
  • यूपीआई ट्रांजेक्शन
  • यूपीआई ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी
  • यूपीआई पेमेंट
  • वॉट्सऐपपे
  • सबसे अच्छा यूपीआई ऐप
Previous articleइस फिल्म में दिखाया गया है सबसे भयानक रेप सीन, दरिंदगी ऐसी कि लेना पड़ा ये एक्शन
Next articleAaj Ka Rashifal – 10 November 2021: मकर राशि वालों के लिए समय उपयुक्त है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

DIWALI ki MASTI | Diwali festival family celebration | Craft & DIY decoration Aayu and Pihu Show

मकर राशि में आज और कल तीन ग्रहों की युति, शनि और गुरु के साथ आ चुका है मन के कारक ‘चंद्रमा’