Friday, December 24, 2021
Homeटेक्नोलॉजीअंतरिक्ष में 12 दि‍न बिताकर लौटे जापानी अरबपति Yusaku Maezawa, 2023 में...

अंतरिक्ष में 12 दि‍न बिताकर लौटे जापानी अरबपति Yusaku Maezawa, 2023 में चंद्रमा पर जाएंगे


जापान के अरबपति युसाकु मेजावा Yusaku Maezawa अंतरिक्ष में 12 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को पृथ्वी पर लौट आए। युसाकु मेजावा की यह यात्रा उस अभ्‍यास का हिस्‍सा थी, जिसके तहत साल 2023 में उन्‍हें एलन मस्क के स्पेसएक्स SpaceX के साथ चंद्रमा के चारों ओर एक प्‍लान ट्रिप पर जाना है। 46 साल के फैशन मैग्नेट और आर्ट कलेक्‍टर मेजावा ने 8 दिसंबर को कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से अपने असिस्‍टेंट योजो हिरानो Yozo Hirano और रूस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर मिसुरकिन cosmonaut Alexander Misurkin के साथ यात्रा शुरू की थी। इन सभी ने कजाख स्टेपी पर लैंड किया। 

अंतरिक्ष के प्रति उत्साही मेजावा ने सोयुज Soyuz स्‍पेसक्राफ्ट में यात्रा की। पिछले एक दशक से अधिक समय में इंटरनैशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले वह पहले स्‍पेस टूरिस्‍ट बन गए हैं। 

युसाकु मेजावा जापान की सबसे तेजतर्रार शख्‍सीयतों में से एक हैं। अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स का मनोरंजन करने के लिए मेजावा ने अंतरिक्ष से अपने घर ‘चिबा प्रांत’ की तस्वीरें लीं। उन्‍होंने अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि जीरो ग्रैविटी में चाय कैसे बनाई जाती है।

मेजावा की वापसी पृथ्‍वी पर एक बर्फीले मौसम में हुई। सेंट्रल कजाकिस्तान के झेज्‍काजगन Zhezkazgan शहर से लगभग 150 किमी दक्षिण-पूर्व में लैंडिंग साइट पर तापमान शून्‍य डिग्री के आसपास था।

मेजावा साल 2023 में स्पेसएक्स SpaceX की मून ट्रिप पर जाने वाले पहले प्राइवेट पैसेंजर होंगे। 2019 में मेजावा ने अपने ऑनलाइन फैशन बिजनेस जोजो Zozo को सॉफ्टबैंक को बेच दिया था। मेजावा को ऐसे आठ लोगों की तलाश है, जो 2023 में चंद्रमा की उनकी यात्रा में शामिल होंगे। इसके लिए आवेदकों को मेडिकल टेस्ट और एक इंटरव्‍यू पास करना होगा।

गौरतलब है कि जेफ बेजोस की Blue Origin भी अमीर ग्राहकों को अंतरिक्ष यात्रा कराने वाली है। बेजोस, उनके भाई मार्क के साथ स्‍पेस पर जाने के लिए इस साल की शुरुआत में एक व्‍यक्ति ने लगभग 205 करोड़ रुपये में बोली जीती थी। खास बात यह भी है कि अंतर‍िक्ष के सफर पर जाने वाले यात्री से लेकर एस्‍ट्रॉनॉट तक वहां हर 90 मिनट में सूर्योदय और सूर्यास्‍त का अनुभव करते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 12 day in iss
  • ISS
  • japanese billionaire yusaku maezawa
  • soyuz spacecraft
  • space flight
  • spacex
  • zhezkazgan
  • zozo
  • आईएसएस
  • जापानी अरबपति
  • जीरो ग्रैविटी
  • जोजो
  • युसाकु मेजावा
  • सोयुज स्‍पेसक्राफ्ट
  • स्‍पेस एक्‍स
  • स्‍पेस फ्लाइट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Chocolate Food VS Real Food | Eating Only Giant Sweets! Yummy Chocolate War by RATATA CHALLENGE

नोरा फतेही ने रियलिटी शो में एक प्रतियोगी के रूप में अपने शुरूआती दिनों को याद किया