Travel Tips : शादी से पहले ही कपल आजकल हनीमून की प्लानिंग कर लेते हैं. शादी के बाद वो अपनी फेवरिट डेस्टिनेशन पर इंजॉय करने चले जाते हैं लेकिन एक सबसे बड़ी टेंशन ये होती है कि आखिर जाया कहां जाए और अगर जाने की जगह डिसाइड भी हो जाती है तो उससे भी बड़ी टेंशन होती है बजट की. अगर आप बीच के शौकीन हैं और शांति पसंद भी आपके हनीमून के लिए अंडमान एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. उसे कैसे बजट में प्लान करना है वो भी काफी ईज़ी टास्क है.
फ्लाइट बुकिंग में दिखाएं स्मार्टनेस-
अंडमान तक जाने के लिए आपको फ्लाइट का सहारा लेना होगा और इस बात का खास खयाल रखें कि अगर आप फ्लाइट कुछ महीने पहले बुक कर लें तो ज़्यादा अच्छा होगा. वहीं फ्लाइट को दिल्ली से बुक करने की बजाए ठीक ये रहेगा कि आप अपनी बुकिंग कोलकाता, चेन्नई या बेंगलुरु से करें ताकि आपकी फ्लाइट कॉस्ट कम हो सके. दरअसल अगर आप दिल्ली से फ्लाइट लेंगे तो इसका किराया कम से कम 20 हज़ार होगा वहीं आप इन शहरों से मैक्सिमम 15 हज़ार में अपनी डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Travel Ideas: Office से मिली है एक दिन की छुट्टी तो UP की इन जगहों को करें Explore
बीच कॉटेज को अवॉइड करें-
ज़रूरी नहीं है कि हम एक्पेंसिव एक्सपीरिंयस ही आपके लिए शानदार हो. बजट में भी चीज़ें प्लान की जा सकती हैं ऐसे में जहां बीच कॉटेज का किराया लगभग 4000 रुपये पर नाइट पड़ेगा. वहीं नार्मल कॉटेज की कॉस्ट हद से हद 2000 आएगी. आप यहां अपना पैसा बचा सकते हैं.
ऑटो की जगह स्कूटी करें प्रिफर-
अगर आप अंडमान में कहीं घूमने जा रहे हैं तो ऑटो को अवॉइड करें क्योंकि इनका चार्ज 1500-2000 तक जा सकता है. वहीं अगर आप स्कूटी को रेंट पर ले लेंगे तो न केवल ये आपके घूमने का मज़ा बढ़ा देगा बल्कि 500-600 रुपये पर डे के रेंट के हिसाब से आपका काम सस्ते में हो जाएगा.