Sunday, December 12, 2021
Homeमनोरंजन'अंकिता के हाथों में सजी विक्की के नाम की मेहंदी, शादी के...

अंकिता के हाथों में सजी विक्की के नाम की मेहंदी, शादी के जश्न में डूबा कपल


नई दिल्ली: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं. कपल की वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. शनिवार को अंकिता (Ankita Lokhande) की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हैं. इस दौरान विक्की भी अपने हाथों में मेहंदी लगवाते हुए नजर आए.

अंकिता ने लगवाई विक्की के नाम की मेहंदी
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता (Ankita Lokhande) अपने हाथों मे मेहंदी लगवा रही हैं. वह बहुत खुश नजर आ रही हैं. उनके आस-पास कई महिलाएं हैं जो अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं. वहीं विक्की, अंकिता (Ankita Lokhande) के सामने मस्ती में डांस कर रहे हैं. वीडियो के आखिर में विक्की भी अपने हाथों में मेहंदी लगवाते नजर आते हैं. 

प्री-वेडिंग वीडियो में रोमांटिक हुआ कपल
हाल ही में अंकिता ने प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विक्की के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखीं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इसे दुबई में शूट किया गया है. इसमें अंकिता और विक्की (Vicky Jain) रेगिस्तान के पहाड़ों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों व्हाइट आउटफिट्स पहने हुए हैं. विक्की (Vicky Jain) ने व्हाइट पैंट्स और मैचिंग शर्ट पहनी है. वहीं अंकिता व्हाइट साड़ी में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो के दूसरे हिस्से में विक्की और अंकिता एक बोट पर कोजी होते हुए नजर आते हैं. विक्की, अंकिता (Ankita Lokhande) को बाहों में भरकर किस कर लेते हैं.

शादी से पहले अंकिता को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
शादी से पहले अंकिता (Ankita Lokhande) को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को सबअर्बन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की लेग स्प्रेन हो गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था और इसके साथ ही उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहंदी फंक्शन के बाद आज यानी 12 दिसंबर को अंकिता और विक्की सगाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bharti Singh ने प्रेग्नेंसी के पहले किया था वेट लॉस, 1 तरीके से किया 15 किलो कम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 





Source link

  • Tags
  • Ankita Lokhande
  • Ankita Lokhande Marriage
  • Ankita Lokhande mehendi ceremony
  • ankita lokhande vicky jain
  • ankita lokhande vicky jain pre wedding functions
  • ankita lokhande vicky jain pre wedding video
  • ankita lokhande vicky jain wedding
  • ankita lokhande vicky jain wedding news
  • ankita lokhande wedding
  • vicky jain
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular